मुंबई में गोंडल मेमन युथ विंग द्वारा साहिल गोंडल प्रिमियर लिग सीजन 2 का शानदार आयोजन हुआ। - At This Time
[Sassy_Social_Share type="floating" url="https://atthistime.in/isqbrinmzncsj3rn/" left="-10"]

मुंबई में गोंडल मेमन युथ विंग द्वारा साहिल गोंडल प्रिमियर लिग सीजन 2 का शानदार आयोजन हुआ।


मुंबई में गोंडल मेमन युथ विंग द्वारा साहिल गोंडल प्रिमियर लिग सीजन 2 का शानदार आयोजन हुआ।

संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई

मुंबई के वड़ाला ईस्ट में जे के स्पोर्ट्स टर्फ कल्ब में गोंडल मेमन युथ विंग द्वारा साहिल गोंडल प्रिमियर लिग सीजन 2 टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया।

जिसमें अतीथी महेमान के तौर पर ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के स्पोर्ट्स विंग के चैयरमेन आशीफ अबाजुमा, वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाइजेशन के सीटी चैयरमेन जावेद पारेख, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के सकील बाटलीवाला उपस्थित रहे।

आज के साहिल गोंडल प्रिमियर लिग सीजन 2 टूर्नामेंट स्पोंसर साहिल प्लास्टिक प्राईवेट लिमिटेड रहे।

साहिल गोंडल प्रिमियर लिग सीजन 2 आज तकरीबन 8 टीमों ने
(1) गोंडल स्ट्राइकर्स,
(2) गोंडल हार्ड हिटलर्स,
(3) गोंडल मास्टर ब्लास्टर,
(4) गोंडल वॉरियर्स,
(5) गोंडल सुपर स्टार,
(6) गोंडल चेलेंजर्स,
(7) गोंडल टाइटन्स,
(8) गोंडल फ़ोर्स वन,

ने इस शानदार टुर्नामेच में भाग लिया जिसमें 4 टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में खेल के साथ दो टीमें सर्वश्रेष्ठ गोंडल वॉरियर्स, के कप्तान ज़ैद कुड़िया, और गोंडल हार्ड हिटलर्स, के कप्तान इमरान बुंम्बीया, फाइनल में पहुंचीं जिसमें, एक टीम गोंडल वॉरियर्स, रनरअप हुए और दुसरी टीम गोंडल हार्ड हिटलर्स, फाइनल विजेता बने। दोनों फाइनलिस्ट टीमों को शानदार ट्रोफी से सम्मानित किया गया।

पुरे सिरिज में मैन ऑफ द सिरिज और बेस्ट बेटींग का खिताब अब्दुल गफ्फार कुड़िया को ट्रोफी दिया गया और बेस्ट बोलर के रूप में मुस्तफा हसन को खिताब दिया गया।

अंत में साहिल गोंडल प्रिमियर लिग सीजन 2 टूर्नामेंट के आयोजक अशरफ़ भाई बुंम्बीया, स्पोर्ट्स विंग के चैयरमेन उजैर कुडिया ने आए हुए सभी महेमानों का और स्पर्धा में भाग लेने वाली सभी टीम का आभार व्यक्त किया और महेमानों का मोमेंटो देकर शानदार सम्मान किया।

गोंडल मेमन युथ विंग की पुरी टीम ने इस टुर्नामेंट को शानदार तरीके से सफलतापूर्वक सफ़ल बनाने में कामयाब रहे।


આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો. [Sassy_Social_Share]