लंतरानी मिडिया की जानीब से 16वां सालाना इजलास ड्रग्स के खिलाफ मुहिम के साथ मनाया गया।
लंतरानी मिडिया की जानीब से 16वां सालाना इजलास ड्रग्स के खिलाफ मुहिम के साथ मनाया गया।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई के इस्लाम जीमखाना में तारीख 30 नवंबर 2023 को उर्दू मिडिया नेटवर्क का लंतरानी मिडिया हाउस की जानीब से 16वां सालाना इजलास ड्रग्स के खिलाफ फ्री ड्रग्स मुंबई मुहिम चलाई जाएगी।
इस मौके पर मुख्य महेमानों में हज़रत सय्यद मोईन मियां, मुंबई पुलिस फोर्स के जोइंट पुलिस कमिश्नर लो एंड ऑर्डर सत्य नारायण चौधरी, इस्लाम जीमखाना के प्रेसिडेंट एडवोकेट युसुफ अब्राहनी, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट युसुफ मुछाला, कांग्रेस प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन, राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रवक्ता नसिम सिद्दीकी, डॉक्टर मोहम्मद अली पाटनकर, डॉक्टर मेहताब आलम, इस्लाम जीमखाना के जनरल सेक्रेटरी
डॉक्टर फारुकी के साथ साथ मुंबई शहर के कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे।
इस सालाना इजलास में लंतरानी मिडिया की जानीब से ड्रग्स के खिलाफ एक मुहिम चलाई गई जिस में ड्रग्स के खिलाफ कैसे आवाज उठाई जाए और कीस तरहां ड्रग्स के खिलाफ लड़ा जाए मुंबई पुलिस फोर्स के जोइंट पुलिस कमिश्नर सत्य नारायण चौधरी, और सय्यद मोईन मियां, ने बताया कि हमें इसकी शुरुआत हमारे घर से करनी चाहिए, हमारे घरों पर ध्यान देना चाहिए कहीं हमारे बच्चे इसके शिकार तो नहीं हुए हैं। खास तौर पर इस प्रोग्राम में आए हुए सभी महेमानों को फिल्म डायरेक्टर इकबाल नियाजी की जानीब से बनाई गई शोर्ट फिल्म धुआं जो सिर्फ महज 22 मिनट की है उसे दिखाया गया इस फिल्म में डायरेक्टर इकबाल नियाजी ने खास तौर पर ड्रग्स लेने से कैसे नुकसान होते हैं, इस के बारे में बताया है।
लंतरानी मिडिया हाउस की जानीब से शहर के चुनिंदा लोगों को जोइंट पुलिस कमिश्नर लो एंड ऑर्डर सत्य नारायण चौधरी के हाथों एवोर्ड से नवाजा गया और शाल पोशी करके एजाज़ बख्सा गया।
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर को ड्रग्स फ्री मुहिम में बेहतरीन काम करने पर जोइंट पुलिस कमिश्नर लो एंड ऑर्डर सत्य नारायण चौधरी के हाथों एवोर्ड से नवाजा गया।
लंतरानी मिडिया हाउस के चेयरमैन असलम शेख, मेनेजिंग एडिटर मुनवर सुल्ताना, जनरल सेक्रेटरी इमरान मुल्ला, और लंतरानी मिडिया की पुरी टीम की जानीब से इस कार्यक्रम को कामयाबी के साथ अंजाम दिया गया।
આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.