जोगेश्वरी वेस्ट में परवेज़ शैख व अमीत सातम की जानिब से पूरजोश हिंदू मुस्लिम एकता के साथ हुई रोज़ा इफ्तारी। - At This Time

जोगेश्वरी वेस्ट में परवेज़ शैख व अमीत सातम की जानिब से पूरजोश हिंदू मुस्लिम एकता के साथ हुई रोज़ा इफ्तारी।


जोगेश्वरी वेस्ट में परवेज़ शैख व अमीत सातम की जानिब से पूरजोश हिंदू मुस्लिम एकता के साथ हुई रोज़ा इफ्तारी।

संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई

मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट शाबरी मस्जिद के सामने जयस्वाल हाइट्स में क्राइम एंड करप्शन कंट्रोल एसोशिएशन के दिनेश कुमार गुप्ता के सहयोग से परवेज़ शैख व एम एल ए अमीत सातम की जानिब से लेडीज़ जेंट्स के लिए पूरजोश हुई रोज़ा इफ्तारी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि महेमानों में महाराष्ट्र बीजेपी माइनोरिटी सेक्रेटरी रिजवान सैय्यद, वर्सोवा विधानसभा एम एल ए हारुन खांन, दता भाउ जी और कइ पोलिटिकल लिडर मौजूद रहे साथ में इस इफ्तार पार्टी में हिंदू भाई बहेने भी सामिल हुए, और हिंदू मुस्लिम एकता के साथ रोज़ा इफ्तारी का शानदार आयोजन किया गया।

परवेज़ शैख ने बताया की एम एल ए अमीत सातम जी के मार्गदर्शन में क्राइम एंड करप्शन कंट्रोल एसोशिएशन के बेनर तले बहुत जल्द हम लोग ड्रग्स फ्री मुहीम चलाने वाले हैं और लोगों को ड्रग्स फ्री, गुटखा फ्री सिगारेट फ्री जैसे संदेश देकर उनको वेशन मुक्त बनाने की अपील करेंगे।

वहीं रिजवान सैय्यद ने बताया कि आने वाले दिनों में गुडी पड़वा, और रमज़ान ईद एक साथ में हम लोग मनाएंगे और हम लोग हमारे हिंदू भाईओं के साथ पुरन पुरी खाएंगे और ईद के दिन हमारे हिंदू भाई हमारे घरों में आ कर शिरखुरमा पियें और एकता के साथ दोनों त्योहार को मनाया जाएगा।


આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.
preload imagepreload image