न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री श्री विंस्टन पीटर्स ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की
न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री श्री विंस्टन पीटर्स ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की
विंस्टन ने एग्री बिजनेस एंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, डेयरी फार्मिंग, एजुकेषन ग्रीन हाइड्रोजन, रिन्यूएबल एनर्जी, मैरीटाइम को-ऑर्डिनेशन तथा टूरिज्म जैसे क्षेत्र में गुजरात के साथ सहभागिता की उत्सुकता दर्शाई
मुख्यमंत्री का न्यूजीलैंड स्थित कंपनियों को गिफ्ट सिटी में डिजिटल इकोसिस्टम का लाभ उठाने का प्रेरक सुझाव
बैठक में परस्पर सहयोग को अधिक सुदृढ़ बनाने निरंतर परामर्श के लिए जॉइंट को-ऑपरेशन कमिटी के गठन पर विचार-विमर्श
..............
गांधीनगर 11 मार्च : न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री श्री विंस्टन पीटर्स एवं प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री पीटर्स ने गुजरात के साथ एग्री बिजनेस एंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, मैरीटाइम को-ऑर्डिनेशन, फूड सिक्योरिटी, डेयरी फार्मिंग, रिन्यूएबल एनर्जी तथा ग्रीन हाइड्रोजन, टूरिज्म जैसे सेक्टर्स में सहभागिता की उत्सुकता दर्शाई।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने न्यूजीलैंड के साथ गुजरात के एजुकेशन कोलोबरेशन की संभावनाओं के संदर्भ में बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लॉयेबिलिटी पर विशेष बल दिया गया है।
श्री पटेल ने न्यूजीलैंड की कंपनियों को गिफ्ट सिटी में फिनटेक सहित जो डिजिटल इकोसिस्टम विकसित हो रहा है, उसका लाभ लेने के लिए आने का प्रेरक सुझाव भी दिया।
उन्होंने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की सफलता से गुजरात के बेस्ट डेस्टिनेशन फॉर इन्वेस्टमेंट बनने की भूमिका भी दी।
श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्व मित्र के रूप में विश्व के देशों के साथ भारत के संबंध विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। भारत उनके नेतृत्व में विश्व की पाँचवीं बड़ी आर्थिक महासत्ता बना है और अब तीसरे स्थान पर पहुँचने का संकल्प है। इस दिशा में यह वाइब्रेंट समिट माइल स्टोन बनेगी।
बैठक में गुजरात तथा न्यूजीलैंड के बीच सहयोग का सेतु सुदृढ़ करने निरंतर परामर्श के लिए जॉइंट को-ऑपरेशन कमिटी के गठन के विषय में भी विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री के. कैलाशनाथन, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एस. जे. हैदर तथा वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री ने न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री को कच्छी कशीदाकारी (एम्ब्रॉइडरी) का वॉलपीस तथा शॉल स्मृति स्वरूप अर्पित किए।
આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.