केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र को दी 30 स्मार्ट स्कूलों की भेंट
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र को दी 30 स्मार्ट स्कूलों की भेंट
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित मंत्रियों और सांसदों की उपस्थिति
36.44 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित 30 स्मार्ट स्कूलों सहित सभी 69 स्मार्ट स्कूलों में 30 हजार से अधिक गरीब बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप आधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त शिक्षा मिलेगी
स्मार्ट स्कूल विकसित भारत के निर्माण के लिए भावी पीढ़ी को तैयार करने में अहम योगदान देंगेः श्री अमित शाह
लोकसभा चुनाव-2024 में शानदार जीत के बाद पहली बार अपने संसीदय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का जोरदार स्वागत-अभिनंदन
केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने स्कूल की कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों के साथ संवाद किया
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेलः-
• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है
• प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गुजरात ने कन्या शिक्षा को और अधिक व्यापक बनाने के लिए नमो लक्ष्मी एवं नमो सरस्वती योजनाएं शुरू की हैं
श्री अमित शाह ने सभी को विश्व योग दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभी के निरामय जीवन की मंगलकामना व्यक्त की
गांधीनगर 21 जून : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने शुक्रवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 36.44 करोड़ रुपए की लागत से तैयार आधुनिक सुविधाओं से लैस 30 स्मार्ट स्कूलों का ई-लोकार्पण किया।
अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा) के नारणपुरा अनुपम स्कूल में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के विभिन्न प्रोजेक्ट देखे और उनके साथ संवाद किया।
श्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जनसमर्थन के साथ जीत हासिल करने और नई सरकार में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का पदभार संभालने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए स्मार्ट स्कूल की भेंट देने के अवसर को अपना सौभाग्य बताया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बच्चों-विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय और समयानुकूल शिक्षा मुहैया कराने के लिए नई शिक्षा नीति-2020 को लागू किया है।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद महानगर पालिका के स्कूल बोर्ड और नगर प्राथमिक शिक्षा समिति की ओर से संचालित 30 स्मार्ट स्कूल, कौशल विकास और वोकेशनल ट्रेनिंग एम्पावरमेंट के विनियोग के साथ गरीब बच्चों को शिक्षा के संस्कार से सिंचित करेंगे।
इन 30 स्मार्ट स्कूलों के लोकार्पण से सेवा बस्ती के 10 हजार से अधिक गरीब एवं वंचित समुदाय के बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में 69 में से 59 स्मार्ट स्कूल तैयार हो गए हैं, बाकी बचे 10 स्कूलों का काम भी तेजी से पूरा कर लिया जाएगा।
इस तरह, सभी 69 स्मार्ट स्कूल के माध्यम से सेवा बस्ती के 30 हजार से अधिक बच्चों को आधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त शिक्षा प्राप्त होगी।
श्री अमित शाह ने सभी को 21 जून को मनाये जा रहे विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को वैश्विक फलक पर ले जाने के लिए वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र के समक्ष विश्व योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को ज्यादातर देशों ने स्वीकार कर योग की सनातन भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्वीकृति प्रदान की है।
प्रधानमंत्री ने हर किसी को मन, शरीर और आत्मा को जोड़कर स्व से समष्टि के विकास के लिए योग का महत्व समझाया है। श्री शाह ने गुजरात सरकार को योग बोर्ड के जरिए योग को जनांदोलन का रूप देने के लिए भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में मध्यम और गरीब घरों के बच्चों की प्रगति को देखकर खुशी मिलती है। वर्तमान में अहमदाबाद महानगर पालिका के 449 स्कूलों में अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी और उर्दू भाषा में शिक्षा प्रदान की जाती है।
इसके साथ ही, विभिन्न स्कूलों में थ्री-डी प्रिंटिंग, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त विज्ञान की कक्षाएं, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी और भारतीय संस्कृति के सभी पहलुओं के अध्ययन का समावेश किया गया है।
श्री शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में ये स्मार्ट स्कूल विद्यार्थियों के उज्ज्वल करियर के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे और विकसित भारत के निर्माण के लिए भावी नागरिक इन स्मार्ट स्कूलों से तैयार होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, “मैं इस बात का प्रयास करता रहूंगा कि विकास की दृष्टि से हमेशा प्रथम रहने वाला गुजरात आगे भी प्रथम स्थान पर रहे।”
श्री शाह ने कहा कि वे गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन क्षेत्र बनाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि विश्व नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार देश का नेतृत्व संभाला है। मोदी सरकार 3.0 ने सर्वप्रथम गरीब कल्याण उन्मुख निर्णय लेकर 3 करोड़ आवास के निर्माण की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भी गरीब और वंचित समुदाय के विकास के लिए अभियान चलाकर अपने संसदीय क्षेत्र को 36.44 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार 30 स्मार्ट स्कूलों की भेंट देकर विश्व योग दिवस पर स्वास्थ्य के साथ शिक्षा की ज्योति भी प्रज्वलित की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शाला प्रवेशोत्सव और कन्या केळवणी की शुरुआत की है। गुजरात में इस वर्ष का शाला प्रवेशोत्सव आगामी 26 से 28 जून के दौरान आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्या केळवणी को गति देने के लिए राज्य सरकार ने ‘नमो लक्ष्मी’ और ‘नमो सरस्वती’ योजना लागू की है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने ऐसे सरकारी स्कूल बनाएं हैं जो प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देते हैं। इसके परिणामस्वरूप पिछले 10 वर्षों में अहमदाबाद में 55,000 से अधिक विद्यार्थियों ने निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों दाखिला लिया है।
कार्यक्रम की शुरुआत में अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन ने स्वागत भाषण में कहा कि म्युनिसिपल स्कूल में पढ़ने वाले गरीब परिवार के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में ये स्मार्ट स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री ऋषिकेशभाई पटेल, सहकारिता राज्य मंत्री श्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, सांसदगण सर्वश्री हसमुखभाई पटेल, दिनेशभाई मकवाणा, श्री मयंकभाई नायक, विधायकगण, उप महापौर श्री जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री देवांग दाणी, मनपा में शासक पक्ष के नेता श्री गौरांग प्रजापति, श्री धर्मेंद्रभाई शाह, मनपा आयुक्त श्री एम. थेन्नारसन तथा महानगर पालिका के विभिन्न अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.