ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के डेलिगेशन का परभणी में दौरा। - At This Time

ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के डेलिगेशन का परभणी में दौरा।


संवाददाता शोएब म्यानुंर परभणी

परभणी में तारीख 21 सप्टेंबर 2024 को ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफीसर, मेमन मर्चन्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अफ़ज़ल भाई पाड़ेला, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के सेक्रेटरी अब्दुल अजीज भाई मच्छीवाला, जोइंट सेक्रेटरी युसुफ भाई मलकानी, युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला, सउदी अरब जिद्दा से सादिक सोरठिया, सुफियान अत्तरवाला, शहजाद गिगानी, यासीन आशीफ ऑफीसर, एआईएमजेएफ के एन ई सी मेंम्बर्स, गुलाम मोहम्मद मिट्ठू, मुंबई से प्रोफेसर डॉक्टर कासीम इमाम, कांग्रेस स्पोक पर्सन निजामुद्दीन राईन, इमरान अल्वी, सलीम मुन्ना, आरीफ शेख, एआईएमजेएफ लेडीज विंग चेयरपर्सन रजिया बाई चश्मावाला, नशीमा बाई सुरती, असमा लाला (कपाड़िया), समेत कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे और सभी लोगों ने परभणी के हाजी मोहम्मद पाड़ेला जुनियर कॉलेज (मोइदुल मुस्लिमीन हाई स्कूल), अशरफ़ शेठ पाडेला (मोइदुल मुस्लिमीन प्राईमरी स्कूल), का दौरा किया तुरत पीर बाबा दरगाह का दौरा किया।

हाजी मोहम्मद पाड़ेला जुनियर कॉलेज (मोइदुल मुस्लिमीन हाई स्कूल), में सभी बच्चों ने आए हुए सभी मेहमानों का जोश और खरोश के साथ पूरजोश इस्तकबाल किया स्कूल के सभी तीनों मंझील पर जहां देखो बच्चे नजर आते थे और बच्चों ने हाथ लहेराते हुए तालियों की गन गनाहट से महेमानों का वेलकम किया।
बाद में काफिला तुरतपीर दरगाह पहूंचा जहां अमीन सलाया ने कॉलेज की संगे बुनियाद के लिए दुआएं मांगी। दरगाह के बाद काफिला अशरफ़ शेठ पाडेला (मोइदुल मुस्लिमीन प्राईमरी स्कूल), का दौरा किया वहां पर भी बच्चों ने आए हुए सभी मेहमानों को गुलदस्ता देकर और फुलों की बारिश बरसाते हुए पूरजोश इस्तकबाल किया। आए हुए महेमानों ने एड्युकन पर रोशनी डाली हुए बहुत जल्द यहां पर डिग्री कॉलेज तामीर की जाएंगी और आप लोगों को स्कूल से कॉलेज में पढ़ाई के लिए अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है।


આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.