ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन डिग्री कॉलेज का संगे बुनियाद जोश और खरोश के साथ किया गया। एक अरसे बाद हालाई मेमन कॉम्युनिटी की बनेगी डिग्री कॉलेज।
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन डिग्री कॉलेज का संगे बुनियाद जोश और खरोश के साथ किया गया।
एक अरसे बाद हालाई मेमन कॉम्युनिटी की बनेगी डिग्री कॉलेज।
संवाददाता अमजद
महाराष्ट्र : परभणी के फ़िरदौस कॉलोनी धार रोड पर तारीख 22 सप्टेंबर 2024 को ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन डिग्री कॉलेज का संगे बुनियाद जोश और खरोश के साथ किया गया।
अक्षदा मंगल कार्यालय से बाईक और कार रेली निकाली गई और महेमानों को फ़िरदौस कॉलोनी धार रोड लाया गया।
इस मौके पर ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफीसर, मेमन मर्चन्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अफ़ज़ल भाई पाड़ेला, अफ़रोज़ भाई हसनफत्ता, रायपुर छत्तीसगढ़ के मेयर एज़ाज भाई ढेबर, के हाथों से रिबीन काट कर कॉलेज मैदान का इनोग्रेशन किया गया।
बाद आए हुए सभी मेहमानों के हाथों ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन का झंडा लेहरा या गया और मेमन एथंम बजाया गया।
इस मौके पर महेमाने खुसुशी में ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट सोहैल खंडवानी, सेक्रेटरी अब्दुल अजीज भाई मच्छीवाला, युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला, कांग्रेस स्पोक पर्सन निजामुद्दीन राईन, प्रोफेसर डॉक्टर कासीम इमाम, सलीम मुन्ना, हिंदुस्तान डेइली उर्दू अख़बार के एडिटर शरफराज़ आरज़ू, कमाल मांदलेकर, एआईएमजेएफ युथ विंग के सउदी अरब जिद्दा से सादिक सोरठिया, सुफियान अत्तरवाला, शहजाद गिगानी, यासीन आशीफ ऑफीसर, एआईएमजेएफ के बॉडी मेंम्बर्स, वाईस प्रेसिडेंट, झोनल सेक्रेटरी, एन ई सी मेंम्बर्स, एआईएमजेएफ लेडीज विंग के चेयरपर्सन रजिया बाई चश्मावाला, नशीमा बाई सुरती, असमा लाला (कपाड़िया), समेत कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे।
इकबाल मेमन ऑफीसर प्रोग्राम में अपनी तकरीर के दौरान गड़गड़ीत होकर जज़्बाति हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में ना केवल मेमन कॉम्युनिटी की बच्चियां बल्कि पुरी कौम की बच्चियां यहां से आला तालीम हासिल कर के आई ए एस, आई पी एस, डॉक्टर, इंजीनियर बनकर निकलेंगी। जिसके लिए हमें कॉम्युनिटी के साथ और सहकार की जरूरत है आप लोगों के ताउन से ही यह कॉलेज का काम को पाए तकमील तक पहुंचाया जा सकता है। आगे उन्होंने बताया कि जब मैंने पिछले साल बताया की अब हमें कॉम्युनिटी के लिए कुछ बड़ा करने की जरूरत है कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाने की जरूरत है जिसको मद्देनजर रखते हुए मेमन मर्चन्ट्स एसोसिएशन की जानिब से प्रेसिडेंट अफ़ज़ल भाई पाड़ेला ने परभणी में 1 एकर जमिन ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन को डोनेट किया और आज इसका संगे बुनियाद 550 मेमन जमात के नुमाइंदे और कॉम्युनिटी के जिम्मेदारान लोगों की मौजूदगी में किया गया।
और इस तरह से कॉलेज की संगे बुनियाद के काम को अंजाम दिया प्रोग्राम के आखिर में हज़रत सय्यद मोईन मियां के बिहाब पर सय्यद मोहम्मद इब्राहीम ने दुआ मांगी और प्रोग्राम को पाए तकमील तक पहुंचाया गया।
આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.