वडनगर हाटकेश्वर महादेव मंदिर का पवित्र जल नमो सेना वडनगर गुजरात द्वार अयोध्या में जल पहुंचा - At This Time

वडनगर हाटकेश्वर महादेव मंदिर का पवित्र जल नमो सेना वडनगर गुजरात द्वार अयोध्या में जल पहुंचा


*नमो सेना द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के गांव वडनगर से राम प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री हाटकेश्वर महादेव का जल अर्पित किया गया*

*माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी साहबजी के इष्ट देव हाटकेश्वर महादेव मंदिर का पवित्र जल नमो सेना द्वारा श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में विश्र्व हिन्दु परिषद के आंतर राष्ट्रीय संरक्षक श्री दिनेशचंद्र जी के कर कमलों में अर्पित किया गया।*

*१०८ नदियों के जल के साथ आदी अनादि प्राचीन काल से अनन्त प्रदेश से प्रसिद्ध वडनगर गुजरात से स्वयं भु श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर का जल भी सामिल किया गया है।*

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के गांव वडनगर से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए नमो सेना द्वारा माननीय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी साहब जी के इष्टदेव स्वयं भु श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर का पवित्र जल श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में विश्र्व हिन्दु परिषद के आंतर राष्ट्रीय संरक्षक श्री दिनेशचंद्र जी को भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के लिए समर्पित किया गया है
वडनगर प्राचीन काल से एक ऐतिहासिक शहर के रूप में जाना जाता है, भारत के लोकप्रिय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी साहब का जन्मस्थान है, यहां नागर नक्षत्र और नाग(सर्प) की कर्म भूमि के रूप में प्रसिद्ध है। यहां नागर ब्राह्मण और भगवान शिव जी का भी इतिहास जुडा है स्वयं भु भगवान श्री शिव जी यहां हाटकेश्वर महादेव के स्वरूप में बिराजमान है जबकि दुसरी ओर श्री विष्णुने यहां शामलाशा सेठ के स्वरूप में नरसिंह मेहता की बेटी कुँवर बाई का कन्यादान किया था तब यहां देव देवियों के लिए, 365 कुएँ, 365 तालाब, 365 बड का पेड़ और 7 वाव बनवाए गए थे वर्तमान में भी नरसिंह मेहता की पुत्री कुंवर बाई की बेटी शर्मिष्ठा के नाम पर बनाया गया तलाब जहां से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बचपन में मगर मच्छ को पकड़ कर घर लाए थे यही तलाब के भी ३६५ सीढ़ीया है यह इतिहासकारों ने भी कहा है ऐसे देखा जाए तो यहां भगवान श्री राम के पुर्वज अजय राजा का पितृ तर्पण विधि भी किया गया था ऐसा इतिहासकारों का कहना है आज भी वडनगर में यह जगह को अजय टिला कहा जाता है यहां दिल्ली के अकबर बादशाह तानसेन और नरसिंह मेहता की बिटिया कुवरबाई की पप्रऔत्रई ताना और रीरी के कंठष्यसे जुड़ा इतिहास भी है वडनगर में यह जगह को भी ताना रीरी के नाम से जाना जाता है
वहीं दूसरी ओर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी की कुल देवी श्री वाराही माताजी का मंदिर और इष्ट देव श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर का जल भी उतना ही पवित्र है जितना गंगा मैया का जल पवित्र है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मनाया जा रहा है यह उत्सव के कहीं शहरों से कहीं कहीं लोग कई कई तरह के उपहार और आस्था लेकर अयोध्या आ रहे हैं, वहीं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी, जो वडनगर के बेटे हैं और उन्हीं के कर कमलों द्वारा भगवान श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तब वडनगर की जनता की ओर से भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के लिए भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर के इस पवित्र जल को समर्पित करने के लिए नमो सेना संगठन के युवा राजेशभाई देवेंद्रभाई नायक, साईकिरणभाई नरेशकुमार बारोट, प्रकाशभाई सोलंकी, पूजनभाई राकेशभाई बारोट, कनुभाई गोपालभाई बारोट, रतनजी गोडाजी ठाकोर और नमो सेना के संस्थापक संजयभाई गोस्वामी वडनगर से अयोध्यामे आए हुए हैं, वडनगर के लोग और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के ज्येष्ठ भ्राता श्री सोमाभाई मोदी साहब, वर्तमान विधायक किरीटभाई पटेल और सांसद श्री शारदाबेन पटेल पुर्व उप मुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल पुर्व गृहमंत्री श्री रजनीकांत पटेल साहेब वर्तमान गुजरात सरकार के मंत्री श्री रुषिकेष पटेल जी उंझा मार्केट यार्ड के चेयरमैन दिनेशभाई पटेल भामासा जुगल जी ठाकोर सहित सभी देशवासियों ने भी इन युवाओं के काम की सराहना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.


આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.