रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा अपलिफ्टमेंट ऑफ कॉम्युनिटी का पूरजोश कार्यक्रम हुआ।
रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा अपलिफ्टमेंट ऑफ कॉम्युनिटी का पूरजोश कार्यक्रम हुआ।
संवाददाता शोएब म्यानुंर सुरत
सुरत शहर में रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सुरत की जानिब से कॉम्युनिटी के लोगों के लिए तारीख 28 डिसेंबर 2024 को रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सुरत के प्रेसिडेंट सोहैल सावानी और उनकी टीम ने अपलिफ्टमेंट ऑफ कॉम्युनिटी यानी बिज़नेस एक्सिलेंस के जरिए कॉम्युनिटी की तरक्की के लिए कैसे लोग एक दूसरे के जूड कर अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं पर एक पूरजोश कार्यक्रम मुनाकीद किया गया।
पुरे प्रोग्राम को आबीद भाई कुंडा ने होस्ट किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सोहैल सावानी ने कुरान शरीफ की तिलावत से और आए हुए सभी महेमानों के वेलकम से किया।
इस मौके पर चिफगेस्ट के तौर पर सुरत शहर के मशहूरो मारुफ़ बिज़नेस मेन के पी ग्रुप के चेयरमैन फारुक पटेल रहे। साथ में रिफा गुजरात प्रेसिडेंट सी ए सैय्युम खांन, रिफा नैशनल एडवाइजरी सोहैल साचोरा, रिफा सेंट्रल एडवाइजरी सीइओ बेंगलुरु सय्यद मुमताज, के साथ साथ ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट इल्यास भा कापडीया , सुरत असमा के प्रेसिडेंट आशीफ बिस्मिल्लाह, राजहंस ग्रुप के इरफान चामड़ीया, धोराजी मेमन ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सिद्दीक भाई राजवानी, समेत सुरत शहर के क्रीम क्लास बिज़नेस मेन, और मुस्लिम कॉम्युनिटी के नुमाइंदे बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
सय्यद मुमताज ने शायराना अंदाज में अपनी स्पीच में बिजनेस को लेकर उन्होंने बताया कि आप लोग अगर एक ऑफिस से दस ऑफिस करलिए, एक स्टाफ से 15 स्टाफ करलिए तो ये कामयाबी नहीं होगी बिजनेस में कामयाबी ऐसी बनाओ कि आप नहीं रहो तब भी लोग आप को याद करे और इसे कामयाबी कहते हैं।
केपी ग्रुप के चेयरमैन फारुक पटेल ने बताया की बिज़नेस को मैंने ऐसे ही नहीं बढ़ाया हूं कोई कीसीकी नकल करके अपना बिजनेस मत करो अपना मूल्य बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि "भेगा थाव अने पछी भेगा रहो" अगर बिजनेस को टॉप पर रखना है तो किसी के साथ गलत ना करें। पैसे की जरूरत तो सब को है लेकिन गलत करके पैसे मत कमाएं इमानदारी के साथ कमाना सीखो, और अपनी मुल्य अपनी पेहचान खुद बनाओ,
प्रोग्राम के आखरी में रिफा सूरत के वाइस प्रेसिडेंट बशीर मंसुरी, ने आए हुए सभी महेमानों का वॉट ऑफ थेंक्स (सुख्रिया अदा किया) और बताया कि "rifah.org" (रिफा.ओआरजी) की वेबसाइट पर जाकर आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर के रिफा के साथ मेंम्बर शिप जोइंन करके अपने बिजनेस को डेवलप करें और एक दुसरे के साथ जूड़ें।
रिफा सुरत की टीम में रिफा सूरत सेक्रेटरी मोमीन हुसैन, यासीर कंदोई, एहसान अली, इर्शाद दानावाला, अफजल नवीवाला, सकील बचाव, बिलाल आमला, मौसूद वोराजी, अनीस कच्छी,
इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया।
આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.