क्राईम एंड करप्शन कंट्रोल एसोशिएशन की शाखा का अंधेरी में हुआ शानदार उद्घाटन। परवेज़ शैख बने सी एंड सी सी के मुंबई वाईस प्रेसिडेंट। - At This Time

क्राईम एंड करप्शन कंट्रोल एसोशिएशन की शाखा का अंधेरी में हुआ शानदार उद्घाटन। परवेज़ शैख बने सी एंड सी सी के मुंबई वाईस प्रेसिडेंट।


क्राईम एंड करप्शन कंट्रोल एसोशिएशन की शाखा का अंधेरी में हुआ शानदार उद्घाटन।

परवेज़ शैख बने सी एंड सी सी के मुंबई वाईस प्रेसिडेंट।

संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई

मुंबई के अंधेरी वेस्ट गिलबर्ट हील गौषीया मस्जिद के सामने सागर सीटी गेट नंबर 1 के पास अंसारी मोहल्ला में क्राईम एंड करप्शन कंट्रोल एसोशिएशन की अंधेरी शाखा अध्यक्ष परवेज शैख की जानिब से में शानदार उद्घाटन हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि महेमानों में महाराष्ट्र बीजेपी महाराष्ट्र माइनोरिटी सेल सेक्रेटरी और क्राईम एंड करप्शन कंट्रोल एसोशिएशन के नैशनल वाईस प्रेसिडेंट रिजवान सैय्यद, क्राईम एंड करप्शन कंट्रोल एसोशिएशन नैशनल चिप, दिनेश गुप्ता, जामनगर से जयु भा जाड़ेजा, समेत कई पोलिटिकल लिडर, सोश्यल एक्टिविस्ट, आदी मौजूद रहे।

परवेज़ शैख की जानिब से आए महेमानों की गाड़ीयों का काफिला जैसे ही अंधेरी एस व्ही रोड पर पहुंचा तो वहां से कारों को रेली के रुप में लाया गया और ड़ोंगर में अंसारी मोहल्ला में पहुंचने पर ढ़ोल नगाड़ों के साथ पटाखे की बारिश करते हुए पूरजोश स्वागत किया गया।

बाद में आए हुए महेमानों में रिजवान सैय्यद और दिनेश गुप्ता के हाथों से रिबीन काट कर और केक काट कर पूरजोश उद्घाटन किया गया।

आज इस मुबारक मौके पर दिनेश गुप्ता, और रिजवान सैय्यद ने वहां मौजूद लोगों को बताया की जिस तरह परवेज़ शैख और उनकी टीम काम कर रही है जिसके चलते आज से परवेज़ शैख को मुंबई वाईस प्रेसिडेंट बनाया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि बहुत जल्द अंधेरी के डोंगर जैसे इलाकों में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और इस इलाके को ड्रग्स फ्री बनाने का काम किया जाएगा।


આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.
preload imagepreload image