नांदेड़ समस्त मेमन जमात सेवा भावी संस्था की जानिब से मेमन परिवार ड़ायरी का लॉन्चिंग उर्दू घर नांदेड़ में 11 डिसेंबर 2022 को शानदार तरीके से किया गया।
संवाददाता शोएब म्यानुंर नांदेड़
महाराष्ट्र के नांदेड़ शहेर में समस्त मेमन जमात सेवा भावी संस्था की जानिब से तारीख 11 डिसेंबर 2022 के उर्दू घर नांदेड़ में मेमन परिवार ड़ायरी का लॉन्चिंग शानदार तरीके से किया गया।
इस मेमन परिवार ड़ायरी में नांदेड़ शहेर के सभी 400 मेमन परिवारों का डेटा अपडेट किया गया है और साथ में बच्चों के रिश्ते, परिवार में कितने लड़के लड़कियां हैं, कितने डॉक्टर हैं, कितने इंजीनियर हैं, और बहुत सारी जानकारियां इस ड़ायरी में मोहय्या कराई गई है।
मेमन परिवार ड़ायरी के लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य महेमान में ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, सेक्रेटरी अब्दुल अजीज भाई मच्छीवाला, एपलिफ्टमेंट चैयरमेन साकीर भाई बाटलीवाला, युथ विंग के चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला, युथ विंग सेक्रेटरी यासिन डेडा, बिलाल ठेकिया, जोनल सेक्रेटरी युसुफ सलात, डिजास्टर मैनेजमेंट रज़ाक वरसानी, यु एस ए एंम्बेसेडर, वाईस प्रेसिडेंट प्रोफेसर सज्जाद, अब्दुल समद लोढ़ा, यवतमाल जोनल सेक्रेटरी इकबाल नुर, नांदेड़ शहेर के एक्स मेयर मशूद अहमद खांन, वतन कमिटी के प्रेसिडेंट गफ्फार खांन, एक्स चैयरमेन नांदेड़ वागड़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन शमीम अब्दुल्लाह, बाबु भाई खोखेवाले, कॉर्पोरैटर सुरेश हटकर, कॉर्पोरैटर फारुक अब्दुल्लाह, कॉर्पोरैटर हाफ़िज़ बागवान, कॉर्पोरैटर सय्यद शेर अली, अब्दुल गनी बीबा जलगांव, जोनल सेक्रेटरी इल्यास डांगरा, जोनल सेक्रेटरी एडवोकेट अहमद, मोहसिन नाथानी, एडवोकेट यामिन ठरा, जोनल सेक्रेटरी कादर भाई डोसानी, मुफित भाई, के साथ साथ नांदेड़ शहेर के नामी गिरामी शख्शियात मौजूद रहे और मेमन परिवार की ड़ायरी बुक का शानदार लॉन्चिंग इनोग्रेशन किया गया।
नांदेड़ समस्त मेमन जमात सेवा भावी संस्था के प्रेसिडेंट अब्दुल गफ्फार मकरानी, वाईस प्रेसिडेंट अब्दुल रज्जाक ठेकिया, सेक्रेटरी हाजी करीम ठेकिया, जोइंट सेक्रेटरी फारुक ठेकिया, केशियर मुस्ताक शरीफ, मेंम्बर हाजी अली मोहम्मद टीन्मासवाला, सिकंदर खाखु, फिरोज़ ठेकिया, और नांदेड़ शहेर मेमन परिवार भी मौजूद रहे।
इस मौके पर नांदेड़ मेमन परिवार के रिश्ते में और कोम की सेवा करने वाले मेमन सामाज के लोगों को नांदेड़ समस्त मेमन जमात सेवा भावी संस्था की तरफ़ मंच पर उपस्थित महेमानों के हाथों से खास मोमेंटो देकर शानदार सम्मान किया गया। नांदेड़ समस्त मेमन जमात सेवा भावी संस्था की तरफ़ से आए हुए सभी महेमानों का भी शानदार इस्तकबाल किया गया।
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के सदर इकबाल मेमन ऑफिसर ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि इस बुक में नांदेड़ शहेर सभी मेमन परिवारों की जानकारीयां उपलब्ध है और बहुत अच्छी तरह से इसे इस बुक में तकसीम किया गया है परिवार में कीतने लोग हैं कितने बच्चे हैं कोन शादी के लायक है उनके रिश्ते आशानी के साथ हो जाएं ऐसी कई जानकारियां दी गई है दुसरी जमात और दुसरे समाज सेवा संस्थाओं को भी ऐसी बुक बनानी चाहिए जिसमें समाज की जानकारियां उपलब्ध हों।
कार्यक्रम के अंत नांदेड़ समस्त मेमन जमात सेवा भावी संस्था की तरफ़ से आए हुए सभी महेमानों का आभार व्यक्त किया गया।
नांदेड़ समस्त मेमन जमात सेवा भावी संस्था के सभी साथियों ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सफ़ल बनाया और इस बुक लॉन्चिंग को शानदार तरीके से सफलतापूर्वक सफ़ल बनवाने में कामयाब रहे।
આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.