और घर घर में बजेगा गाना किताब। बहुत जल्द आ रहा है लोगों के दिलों को छुं लेने वाला गाना जिसका नाम है किताब। - At This Time

और घर घर में बजेगा गाना किताब। बहुत जल्द आ रहा है लोगों के दिलों को छुं लेने वाला गाना जिसका नाम है किताब।


और घर घर में बजेगा गाना किताब।

बहुत जल्द आ रहा है लोगों के दिलों को छुं लेने वाला गाना जिसका नाम है किताब।

संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई

मुंबई के अंधेरी में आज गाने कि फोटो शूट की गई जिसका नाम किताब बताया गया है।
गाने के डायरेक्टर की बात करें तो अविर्या राठोड़ इस गाने को डायरेक्ट कर रही हैं। गाने के कलाकारों की बात करें तो अशर अनीस खांन इस गाने के हिरो हैं और विधिता विश्वास इस गाने की हिरोइन हैं। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर और गाने के लेखक भी अशर अनीस खांन हैं और गाने को खुद अशर लिड करेंगे।

गाने के डीओपी सुनील शर्मा और रंजित भारद्वाज हैं।

अशर को जब मिडिया द्वारा पुछा गया की इस गाने का नाम किताब क्यों रखा है तो अशर खांन ने बताया की मेरी बहेन को लिखने का बहुत सोख है और यही वजह रही के आज मैं इसी लिए इस गाने का नाम किताब दे रहा हूं। ताकी लोग इसे सुने समझे और दुसरों तक जरूर पहुंचाएं क्योंकी यह गाना मेरा ९ वां म्यूजिक अलबम है। और यह गाना बनाने के लिए मैं २०१८ से इस की तैयारी कर रहा हूं इस को लिखने में अविर्या ने अच्छा साथ दिया है और यह अल्बम भी ९ वां है जो मेरे लिए लकी साबित हो सकता है क्योंकि ९ नवेंम्बर को विधिता का जन्म दिन भी है।

वहीं गाने की हिरोइन विधिता विश्वास को पुछा गया की अशर के इस गाने में साथ कितना काम किया और आपको कैसा लगा विधिता ने बताया मुझे बहुत अच्छा लगा कि आज अशर के साथ गाने का एक हिस्सा बनने जा रही हुं और मैं लोगों को कहुं गी की जब ये गाना आप देखें यां सुने तो उसे दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं इस गाने को ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम, फेसबुक, पर शेयर करें।

वहीं गाने की डायरेक्टर अविर्या राठोड़ ने बताया कि जहां मुझे लगता है वहां में अशर और विधिता को डायरेक्ट करती हुं कहां क्या बदलाव करना चाहिए और किस तरहां गाने का परफॉर्मेंस करना चाहिए।


આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.