मुंबई के मीरा रोड में युवक की गोली मारकर हत्या। हमलावर नया नगर स्थित शांति शॉपिंग सेंटर के पास हुई घाटना। - At This Time

मुंबई के मीरा रोड में युवक की गोली मारकर हत्या। हमलावर नया नगर स्थित शांति शॉपिंग सेंटर के पास हुई घाटना।


मुंबई के मीरा रोड में युवक की गोली मारकर हत्या। हमलावर नया नगर स्थित शांति शॉपिंग सेंटर के पास हुई घाटना।

मीरा रोड में फायरिंग, 35 साल के शक्स की मौत हुई, हमलावार ने सिर पर गोली मारा और फरार हो गया बीती रात 9.30 बजे बजे के करीब मीरा रोड ईस्ट रेलवे स्टेशन के पास शांति शॉपिंग सेंटर बी विंग की एक दुकान के वेंडर पर किसी अनजान शक्स ने फायरिंग किया और फरार हो गया मृतक का नाम तबरेज अंसारी उर्फ सोनू बताया जा रहा है जिसके सर पर गोली मारी गई और उसकी स्पॉट पर ही मौत हो गई, खबरों के मुताबिक मृतक किसी केस का गवाह था जिसने पुरानी रंजिश के चलते सोनू की जान ले ली होगी फायरिंग की खबर सुनते ही डीसीपी प्रकाश गायकवाड़, नया नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई अमर जगदाले के साथ मीरा भायंदर क्राइम ब्रांच पाई अविराज कुराडे स्पॉट पर पोहांचे नया नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की ।

मुंबई के मीरा रोड में युवक की गोली मारकर हत्या । हमलावर फरार जाँच में जुटी पुलिस मुंबई के मीरा रोड में शुक्रवार रात गोली मारकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है शांति शॉपिंग सेंटर के पास स्थित नया नगर में हुई ये वारदात की घाटना ।


આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.
preload imagepreload image