कोलसा मोहल्ला राणावाव हालाई मेमन जमात का 22वां सालाना प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन 2025 हुआ शानदार। मेमन समाज के 450 बच्चों को इनामात से नवाज़ा गया।
कोलसा मोहल्ला राणावाव हालाई मेमन जमात का 22वां सालाना प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन 2025 हुआ शानदार।
मेमन समाज के 450 बच्चों को इनामात से नवाज़ा गया।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
कोलसा मोहल्ला राणावाव हालाई मेमन जमात की जानिब से 22वां सालाना प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम की शुरुआत इतवार 12 जनवरी 2025 को इस्लाम जिमखाना के बाय व्यु ग्राउंड मरिन ड्राइव में साम 7 बजे बड़े पैमाने पर शानो शौकत से मनाया गया। प्रोग्राम का आगाज़ मास्टर हाफ़िज़ अबुबकर आमीर मर्चेंट की तिलावत से किया गया।
वहीं इमरान फ्रुटवाला ने अपने अंदाज में पुरे प्रोग्राम को होस्ट किया और आए हुए सभी महेमाने खुशुसी के साथ साथ तमाम मौजूद महेमांनान की तारुफ कराते हुए स्टेज़ पर बुलाया।
इस मौके पर मुख्य चिफ गेस्ट के तौर पर में दारुल रेहमत ट्रस्ट के ट्रस्टी फरीद अली मोहम्मद ज़रीवाला, फंक्शन प्रेसिडेंट में जमात के प्रेसिडेंट अनवर लतीफ अब्बाजुम्मा की मौजूदगी में यह प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन का शानदार आयोजन किया गया।
इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर्स में एडवोकेट युसूफ अब्राहानी, एडवोकेट युसुफ इकबाल युसुफ, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, सेक्रेटरी अब्दुल अजीज भाई मच्छीवाला, डॉक्टर रउफ सुमार, माहीम मखदुम शाह बाबा दरगाह के ट्रस्टी सोहैल खंडवानी, जाहिद झवेरी, एडवोकेट सुरुचि युसुफ इकबाल, जुबेदा बाई खंडवानी, मौजूद रहे। साथ ही साथ जमात के ट्रस्टी इब्राहिम हाशम कोलसावाला, हाजी रेहमतुल्ला पटेल (हाजी भाई) अब्दुल सत्तार युसुफ (बाबा भाई सोपारीवाला), की मौजूदगी में जमात के व्हाइस प्रेसिडेंट शफी उस्मान नियामा , जनरल सेक्रेटरी अल्ताफ हुसैन शिवानी, जोइंट सेक्रेटरी नूर मोहम्मद यूसुफ पटेल, एड्युकेशन कमिटी के इब्राहिम हाशम कोलसावाला, सिराज युसुफ दरबार, अमीन शफी अजमेरी, आसिफ उस्मान अब्बजुम्मा, अमीर इब्राहिम वकील, लेडीज़ विंग कमिटी में शेरबानुं गुल्लर, शबाना कोलसावाला, आबीदा जवेरी, तबस्सुम धोराजी वाला, सुमैया वचप्पल वाला, समेत मुंबई शहर के कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे।
यह एवोर्ड फंक्शन में 2023/24 के 450 बच्चों को जिन्होंने अपनी पढ़ाई में कामयाबी हासिल किए ऐसे टेलेंटेड नर्सरी से लेकर टोपर्स के बच्चों को जमात की तरफ़ से शानदार पुरस्कार एवोर्ड और सर्टिफिकेट देकर होंसला अफज़ाई की गई। साथ में आए हुए महेमानों को भी एवोर्ड देकर विशेष सम्मान किया गया। कोलसा मोहल्ला राणावाव हालाई मेमन जमात 1885 से मुंबई में स्थापित है और हमेशा से जमात के जरुरतमंद लोगों को दवाई का खर्च, अनाज देना, बेवा और बे शहारा महिलाओं को महिने की खर्ची देने के अने कों सारहना कामों को अंजाम दिया जाता है।
यह एवोर्ड फंक्शन पिछले 21 साल से हो रहा है। इस एवोर्ड फंक्शन में हर साल की तरह इस साल भी बच्चों की टाईम की एहमियत के लिए फंक्शन में जल्दी आने के लिए समय की पाबंदी का एहसास दिलाने के लिए स्पेशियल इअर्ली बर्डस लकी ड्रॉ प्राईज का भी आयोजन किया गया। जिसमें 10 बच्चों को लकी ड्रॉ से इनामात से नवाजा गया।
प्रोग्राम के आखरी में एवर्ड फंक्शन में आए हुए सभी महेमानों का जमात के जनरल सेक्रेटरी अल्ताफ हुसैन शिवानी ने शुक्रिया अदा किया।
प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए शफी नियामा, अल्ताफ शिवानी, शेरबानुं गुल्लर, फेमिदा मोतीवाला, यास्मीन झटकल, मुमताज झटकल, जैनब झटकल, ने अपनी महेनत से इसे कामयाब बनाया और प्रोग्राम को पाए तकमील तक पहुंचाया।
આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો.