केदारनाथ धाम ने तोड़े श्रद्धालुओं की भीड़ के सारे रिकॉर्ड; 126 दिनों में 11 लाख श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन - At This Time
[Sassy_Social_Share type="floating" url="https://atthistime.in/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0/" left="-10"]

केदारनाथ धाम ने तोड़े श्रद्धालुओं की भीड़ के सारे रिकॉर्ड; 126 दिनों में 11 लाख श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन


विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ यात्रा के इतिहास में इस साल पहली बार श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस साल यात्रा के दौरान पहली बार 126 दिनों में करीब 11 लाख श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

2019 में छह महीने में 10 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे, लेकिन इस बार यात्रा ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अभी डेढ़ महीने का सफर बाकी है। ऐसे में केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 13 लाख से ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है.

16 और 17 जून 2013 को केदारनाथ धाम में आई विनाशकारी आपदा को शायद ही भुलाया जा सकेगा। इस भीषण आपदा में केदारनाथ में भीषण तबाही मची थी। जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। विकट स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि यात्रा को पटरी पर आने में कई साल लगेंगे, लेकिन पुनर्निर्माण कार्य के चलते आपदा के अगले ही साल यात्रा शुरू हो गई। इसलिए आपदा के बाद 2019 में रिकॉर्ड 10 लाख श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे।

फिर 2020 और 2021 में यात्रा कोरोना महामारी से प्रभावित रही। अब केदारनाथ धाम यात्रा 2022 में ठीक से शुरू हुई और यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया। महज 126 दिनों में पहली बार 11 लाख श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं। डेढ़ महीने का सफर अभी बाकी है। केदारनाथ में प्रतिदिन सात से आठ हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 13 लाख से ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है.

केदारनाथ धाम की यात्रा 6 मई को शुरू हुई थी। शुरूआती दौर में कुछ व्यवस्थाएं बाधित हुईं, लेकिन जिला प्रशासन ने तत्काल व्यवस्था में सुधार किया. उसके बाद यात्रियों की संख्या बढ़ती गई और यात्री आते रहे। यात्रियों की अधिक संख्या के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं।


આ પ્રકારના તમામ સમાચાર માટેે App ડાઉનલોડ કરો. [Sassy_Social_Share]